गजब : बैंडबाजा लेकर अपराधियों के घर पहुँच रही पुलिस, पड़ोसी दंग
पटना। अगर बिहार में अचानक आपके घर के आसपास पुलिस की टीम बैंड बाजे के साथ पहुंच जाए तो चौंकिएगा नहीं, बल्कि सचेत रहने की जरूरत है।
आप जान लीजिए आपके पास पड़ोस में भी किसी कांड में फरार आरोपी का घर है, जिसे पुलिस तलाश रही है।जी हां, यह पढ़कर आपको भले आश्चर्य हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
दरअसल बिहार पुलिस ने इस कोरोना काल में फरार आरोपिययों को पकड़ने का नायाब तरीका अपनाया है। आत्मसमर्पण कराने के लिए पुलिस अपराधी के घर बैंड बाजा लेकर पहुंचती है और फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रही है।