ब्रेकिंग : कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के हत्या के मामले में पूरा चौबेपुर थाना लाइन हाजिर

505

कानपुर मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। घटना के केन्द्र में रहे चौबेपुर थाने के सभी 68 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
इस मामले के संंबंध में 200 पुलिसकर्मी शक के घेरे में है। चौबेपुर पर तैनात पुलिकर्मियों के साथ-साथ आसपास के अन्य थाने के पुलिसकर्मियों पर पुलिस को शक है। ये लोग पुलिस के रडार पर है और शक है कि इन लोगों ने विकास दुबे को भगाने में मदद की है।
बताया जा रहा है कि चौबेपुर, बिल्हौर, ककवन, और शिवराजपुर थाने के 200 से अधिक पुलिसकर्मी रडार पर हैं। इनमें से सभी वो शामिल हैं जो कभी न कभी चौबेपुर थाने में भी तैनात रहे हैं।

Advertisement