जीडीए अब खोराबार के पास 160 एकड़ की आधुनिक टाउनशिप बसाने के तैयारी में

2347

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब गोरखपुर में एक आधुनिक और नए तरह की टाउनशिप बसाने जा रहा है। इसके लिए जमीन का चयन पहले ही हो चुका है। अब इस तरफ तेज़ी से काम चल रहा है।

Advertisement

खोराबार में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप को लेकर प्राधिकरण प्रोफेशनल टाउन प्लानर की तलाश कर रहा है ताकि 160 एकड़ में प्रस्तावित टाउनशिप की डिजाइन, सुविधाओं और कानूनी तौर पर किसी प्रकार की दिक्कत सामने नहीं आए।

जीडीए ने खोराबार में 160 एकड़ में टाउनशिप विकसित करने को लेकर प्रारंभिक लेआउट तैयार किया है। टाउनशिप में जीडीए द्वारा लंबे समय में बाद प्लाट बेचने की भी योजना है। इसके साथ ही टाउनशिप में डॉक्टरों के लिए विशेष कॉलोनी भी विकसित होगी।

जहां एक ही जगह चिकित्सकीय जरूरत को लेकर सभी सुविधाएं मुहैया होगीं। टाउनशिप को लेकर भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे देखते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने प्रोफेशनल टाउन प्लानर की तलाश शुरू की है।

इसके लिए स्थानीय टाउनप्लानर से भी वार्ता की गई लेकिन वह योजना के कुल लागत का एक फीसदी निगरानी शुल्क मांग रहे हैं। इसके बाद जीडीए के जिम्मेदार आवास विकास विभाग के प्रमुख सचिव से मिलकर प्रोफेशनल टाउन प्लानर की तलाश कर रहे हैं।

प्रसाशन की योजना है कि इस योजना में लोगों को तय समय में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इसके साथ ही टाउनशिप में लेडार सर्वे के मुताबिक नालियों का निर्माण होगा, ताकि ड्रेनेज को लेकर कोई दिक्कत नहीं हो।