ब्रेकिंग : रूस को पछाड़ कर दुनिया का तीसरा सबसे संक्रमित देश बना भारत

746

नई दिल्ली। भारत रूस को पीछे छोड़ कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। दुनियाभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर नज़र रखने वाले वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक, रविवार (5 जुलाई) को रात 9 बजे तक भारत में कुल मरीजों की संख्या 6,87,760 तक पहुंच गई, जबकि रूस में 6,81,251 संक्रमित हैं।एक जून को रूस में भारत के दोगुना से भी ज्यादा मामले थे। भारत में तब रोज 7-8 हजार और रूस में 8 से 9 हजार केस सामने आ रहे थे। जबकि अब 20 हज़ार से अधिक केस रोजाना सामने आरहे हैं।
देश में चार जुलाई को एक दिन में रिकॉर्ड 22,771 मामले सामने आए। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 हजार से ज्यादा सामने आए हैं।हालांकि एक महीने में भारत में संक्रमण के मामले में करीब तीन गुना उछाल आया है, जबकि इसी अवधि में रूस में संक्रमण का ग्राफ थोड़ा नीचे गिरकर 6-7 हजार पर आ गया है। जून में चिंताजनक संक्रमण के कारण भारत रूस को पीछे छोड़ता दिख रहा है।

Advertisement

अमेरिका और ब्राजील स्थिति खराब

अमेरिका और ब्राजील में रोज 50-50 हजार केस सामने आ रहे हैं और वे क्रमशः पहली और दूसरी पायदान पर हैं। ब्राजील में 15 लाख 50 हजार 176 और अमेरिका में उससे करीब दोगुना 29 लाख 28 हजार 725 संक्रमित हो चुके हैं।

एक महीने पहले 10वें पायदान पर था भारत

भारत 25 मई को टॉप टेन प्रभावित देशों की सूची में शामिल हुआ था। संक्रमण में तेजी के कारण महज 18 दिन बाद 12 जून को वह चौथी पायदान पहुंच गया था।