प्रेमी ने किया खुलासा मैंने गर्लफ्रेंड को मारा था चाकू, बाप ने दबाया गला

1401

महराजगंज। फ़रवरी महीने में गायब कोल्हुई क्षेत्र की प्राईवेट स्कूल की शिक्षिका की सिद्धार्थनगर में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। जन्म जन्मांतर तक साथ देने का वायदा कर प्रेमी ने शिक्षिका को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया।

Advertisement

पत्नी के रूप में प्रेमिका से चार माह में ही दिल भर गया। वह कांटा की तरह चुभने लगी। इसके बाद प्रेमी ने ऐसी खौफनाक साजिश रचा जिसे सुन कर सभी का कलेजा कांप जाएगा।

प्रेमिका की हत्या के पहले प्रेमी ने अपने 21 जून को अपनी मां व बहन को कुरहवा खुर्द पहुंचा कर खुद नौगढ़ चला गया। रात में आठ बजे वापस आया। बेड के बगल मे रखे चाकू से उसके गर्दन पर दो वार किया। जिससे वह गिर कर तड़पने लगी। तबतक प्रेमी के पिता आ गए। वह युवती का गला तब तक दबाये रहे जब तक वह मर नही गयी।

इसके बाद रात के 11 बजे दो बोरा में शव को भर कर दोनों तरफ जांत के दो चकिया बांधकर अपने टैम्पू में लादकर खजुरी डाढ पुल पर ले गया। पुल से शव को नदी में फेक दिया।

हत्यारोपी शिवांश के पिता जयशंकर मिश्रा की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गए चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है। खुलासे के बाद बुधवार को हत्यारोपी शिवांश मिश्रा व उसके पिता जयशंकर मिश्रा को कोल्हुई पुलिस ने जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कोल्हुई क्षेत्र की युवती 29 फरवरी को गायब हुई थी। सात मार्च को परिजनों की सूचना पर कोल्हुई पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। मामले की खुलासा होने के बाद कोल्हुई एसओ राम सहाय चौहान ने बताया कि इसी प्रकरण में युवती के पिता ने 27 जून को फिर से सूचना दिया था कि मेरी लड़की की टड़िया बाजार, सिद्धार्थनगर के शिवांश मिश्रा ने हत्या कर खजुरी डांढ़ पुल से राप्ती नदी में फेक दिया है।