विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई

455

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में सत्र 2020-21 के लिए स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब 15 जुलाई 2020 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 30 जून आवेदन की अंतिम तिथि थी।

Advertisement

प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. विजय कुमार ने आवेदनों के सम्बंध में बताया कि 30 जून दोपहर 12 बजे तक स्नातक हेतु 25997 नामांकन हुआ, जिसमें से 21610 का फीस पेमेंट हुआ जबकि परास्नातक में 10831 ऑनलाइन आवदेन आए और 7539 का फीस पेमेंट हुआ। कुल मिलाकर 36828 आवेदन आया और 29149 का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से हो चुका है।

उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि माननीय कुलपति जी के आदेश पर छात्र हित में आवदेन की तिथि विस्तारित की गई है, जिससे अनलॉक पीरियड में किसी भी कारण से आवेदन करने से वंचित रह गए इच्छुक आवेदनकर्ताओं को सहूलियत मिल सके।