गुड न्यूज : अब गोरखपुर से लखनऊ जाइये फ्लाइट से, 4 जुलाई से होगी उड़ान
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सेवा के रूप में गोरखपुर को बड़ी सौगात दी है। क्षेत्रीय उड़ान के तहत एयर इंडिया की गोरखपुर से लखनऊ के लिए विमान सेवा चार जुलाई से शुरू हो रही है।
इस सेवा के शुरू हो जाने से गोरखपुर से लखनऊ यात्रा करने वाले सैकड़ों लोगों को फायदा होगा। दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एटीआर रोजाना लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगी। अब गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, प्रयागराज और कोलकता समेत आठ फ्लाइट हो जाएंगी।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार दिल्ली से गोरखपुर और गोरखपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एलायंस एयर ही लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगी। दिल्ली से यह फ्लाइट दिन में 12 बजे उड़ान भरकर दो बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यही फ्लाइट 2.30 बजे उड़ान भरकर 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी और फिर 4.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर आएगी। एक घंटे के अंतराल के बाद फिर वही फ्लाइट 5.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।