बिना ICMR के परमिशन से ही शहर के 3 लैब कर रहे थे कोरोना की जांच, CMO ने लगाई रोक
गोरखपुर शहर में 3 प्राइवेट लैबों को ट्रूनेट मशीन से कोरोना जांच की अनुमति मिली थी लेकिन उस पर आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने रोक लगा दी है। आईसीएमआर के निर्देश के बाद सरकार ने फौरन इन निजी लैबोरेट्री को जांच बंद करने को कह दिया है
बताया जाता है कि आईसीएमआर ने जांच की परमिशन नहीं दी थी। बिना आईसीएमआर की परमिशन के ही यह लैब जांच कर रहे थे। सीएमओ ने शुक्रवार को ही तीनों लैबों को जांच करने से मना कर दिया है। अग्रिम आदेश तक तीनों लैब जांच नहीं कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक शहर के तिलक पैथालॉजी को 21 जून को, गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय, लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर को 22 जून को जांच की कोरोना जांच की अनुमति दी गई थी। इन तीनों लैबों में ट्रूनेट मशीन से जांच की सुविधा दी गई थी।