एक करोड़ श्रमिकों को रोजगार देने पर सांसद रवि किशन ने दी पीएम और सीएम को बधाई

312

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार् को ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरुआत की।गोरखपुर बस्ती मंडल के सभी सात जिलों गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर,महराजगंज,बस्ती,सिद्धार्थ् नगर और संत कबीर नगर के शामिल होने पर गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रति आभार व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि यह मोदी और सीएम योगी के द्वारा लिया एक ऐतिहासिक और बड़ा कदम है।इसके लिए मै अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से पीएम और सीएम को नमन करता हूँ।इससे इस वैश्विक् महामारी में बेरोजगारी झेल रहे,मजदूर, प्रवासियों को राहत मिलेगी । इसमें श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक संगठनों को साझेदार के तौर पर शामिल किया जाएगा.

Advertisement

गरीब कल्याण रोजगार के तहत आने
श्रमिकों को रोजगार मिलेगा –

इस अभियान के तहत 25 तरह के कार्यों को चिह्नित किया गया है, जिनमें प्रवासियों को समायोजित किया जाएगा. इसके लिए 1 दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है. इनमें ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सकड़ परिवहन, खनन, रेलवे, पेयजल व स्वच्छता, पर्यावरण व वन, पेट्रोलियम व नेचुरल गैस, वैकल्पिक ऊर्जा, रक्षा, टेली कम्युनिकेशन और कृषि विभाग शामिल हैं. केंद्र व प्रदेश दोनों ही आपस में समन्वय कर इन् जिलों में रोजगार अभियानों को गति मिलेगी।