गोरखपुर जिला प्रशासन ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों पर की कार्यवाई

335

गोरखपुर। बिना रजिस्ट्रेशन और जरूरी मानकों को पूरा किए चल रहे शहर के हॉस्पिटल्स पर गोरखपुर जिला प्रशासन कार्यवाई कर रहा है। कल शहर के दो हॉस्पिटल और एक डॉयग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने औचक छापेमारी कर उन्हें सील करा दिया वहीं दो हॉस्पिटल में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी। दोनों के प्रबंधन से उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब और जरूरी कागजात सहीं नहीं मिले तो इन्हें भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ उन्होंने शहर के कूड़ाघाट क्षेत्र स्थित शुभांगी डायग्नोस्टिक सेंटर, हरेदव हॉस्पिटल और गिरिजा चाइल्ड केयर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे थे। यहीं नहीं छापामारी के दौरान हरदेव हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए।छानबीन के दौरान पता चला कि वहां लिंग जांच भी होती है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस हॉस्पिटल के डॉक्टर और प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।इसी तरह कूड़ाघाट में ही स्थित मानवी हॉस्पिटल और जया हॉस्पिटल की जांच में भी कई मानकों की अनदेखी मिली। वहां नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगाने के साथ ही उनसे जवाब-तलब किया गया है।

Advertisement