गोरखपुर। चरगांवा ब्लॉक के टिकरिया रोड का सबसे विकासशील महराजगंज चौराहा है यहाँ भारतीय स्टेट बैंक, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सरहरी पुलिस चौकी भी स्थित है। आस पास के दर्जनों गांवों के लोग प्रतिदिन अपनी रोजमर्रा के जरूरतों को पूरा करने के लिए इसी चौराहे पर आते है।
Advertisement
सैकड़ो की संख्या में विभिन्न दुकाने होने के साथ साथ कस्बे की आबादी तकरीबन 2500 है। वर्षो पहले यहा सड़क के एक किनारे ग्राम पंचायत द्वारा नाला का निर्माण किया गया लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा उसे पाट दिया गया।
कुछ वर्ष पहले जिला पंचायत फण्ड द्वारा चौराहे के बायीं तरफ सियारामपुर मार्ग पर भी नाला का निर्माण हुआ। वह भी नाला किसी काम का नहीं। कस्बे के लोगो का कहना है की पुरानी बनी हुई नालियों का बराबर साफ सफाई भी नही होती है। जिससे नाले चोक हो जाते है और इनका का गंदा पानी सड़क पर और घरों में जाता है।
बरसात शुरू होने से पहले ही कस्बेवासियों को जलभराव की चिंता सताने लगी है उनका कहना है की सड़क के दोनों किनारे नाला न होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव के कारण स्तिथि दयनीय हो जाती है और जीवन नरकीय बन जाता है।
संबंधित अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। सड़क के दोनों किनारे नाला न होने से हल्की बारिश में भी जलभराव की समस्या हो जाती है बारिश में पानी लगा रहता है। इस बार लोग अपने घरों और दुकानों के सामने का हिस्सा ऊंचा करना शुरू कर दिए है। जिससे पानी उन तक न पहुचे पिछले साल पानी घुसने से लोगो को काफी नुकसान हुआ था।
दिनेश, जय प्रकाश, रामा शंकर, पप्पू, शिवचरण, धर्मेंद्र झिनक, रामचंद्र, राजू आदि कस्बेवासियों ने मुख्य सड़क के दोनों तरफ पक्का नाला का निर्माण और पुरानी बनी हुई नालियों को साफ सफाई करने की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ/जॉइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने कहा की दो दिनों बाद नए राज्य वित्त का कार्य शुरू हो रहा है कार्य योजना में सम्मिलित कर समस्या का उचित निदान किया जाएगा।
महाराजगंज बाजार में आरसीसी नाली निर्माण हेतु 95 लाख रुपया रिलीज हो चुका है उसका टेंडर हो चुका है जल्द ही उसके काम शुरू हो जाएगा पुरानी नाली का सफाई का काम ग्राम पंचायत के जिम्मे है यदि सफाई कर्मी उसको साफ कर देता है तो बरसात का पानी निकल जाएगा। खंड विकास अधिकारी चरगांवा से मेरी बात हुई है मैंने उनसे कहा है कि उस को संज्ञान में लेकर कार्यवाही कराए।विधायक, पिपराईच