दादी का शव घर में रख कर निकाली बारात, अब दुल्हा समेत 4 निकले पॉजिटिव

493

संतकबीरनगर। कोरोना संकट की इस घड़ी में ऐसे ऐसे मामले सामने आरहे हैं जैसे पहले कभी देखने सुनने को नहीं मिले।मामला संतकबीरनगर जिले के एक गांव का है। सोमवार को जिस घर में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहां तीन दिन पहले शव को घर में रखकर शादी के रस्में पूरी करानी पड़ीं। अगले दिन बारात लौटने पर अंतिम संस्कार हुआ।

Advertisement

सोमवार को आई रिपोर्ट में दूल्हा भी पॉजिटिव मिला है। गम और खुशी के बीच घरवालों के लिए जहां मुश्किल घड़ी है, वहीं क्षेत्र में भी दहशत का माहौल हो गया है।

सोमवार को आई रिपोर्ट में दूल्हा सहित परिवार के चार सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दूल्‍हा और उसका पूरा परिवार दिल्‍ली में रहता था। शादी के लिए वहां से लौटा था। जांच रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

ग्राम चकिया के एक परिवार में 19 जून को बेटे की शादी थी। पूरा परिवार दिल्ली में रहता था। बेटे की शादी में सम्मिलित होने के लिए परिवार के पांच सदस्य 17 जून को घर पहुंचे। इन लोगों ने जिला अस्पताल खलीलाबाद में जांच करवाई थी। इस बीच दिल्ली में मौजूद दूल्हे की दादी की तबियत खराब होने से परिवार के तीन सदस्य रुक गए।

17 जून की रात दूल्हे की दादी की मौत हो गई। दिल्ली में मौजूद परिजन शव लेकर 18 जून की रात गांव पहुंच गए। 19 जून को घर से बारात जानी थी। परिजन शव को घर में सुरक्षित रख शादी में चले गए।

20 जून को घर में दुल्हन पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने शादी की खुशियों को तार-तार कर दिया।