छात्रों के हित के लिए समाजवादी छात्रसभा के नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन
गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और सरकार छात्रों के प्राणों के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसकें विरोध में समाजवादी छात्र सभा के नि0 मा0 प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के आवाहन पर आज टाउन हॉल पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के सहयोगी को सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से मांग किया गया जो निम्न है:-
1- सभी बची हुई परीक्षाओं को निरस्त किया जाए !!
2-जब सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र शून्य है तो पेपर कराना न्याय उचित नही है !
3-सारे संसाधन बन्द है तो छात्र पेपर देने कैसे आएंगे !!
4-सभी छात्र व छात्राओं को पदोन्नति कर दी जाएं !!
शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहें समाजवादी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव को जबरन गिरफ्तार कर लिया गया वहीं वह परीक्षओ को रोकने को लेकर शान्तिपूर्ण से प्रदर्शन कर रहें लेकिन पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करतें हुए सैकडों कार्यकर्तों के साथ प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार करना अन्याय पूर्ण व्यवहार कर रही है जिसका गोरखपुर छात्र सभा कड़े शब्दों में निंदा करती है।
जिसमें मांग करतें हुए नि0 प्रदेश सचिव शिव शंकर गौड़ ने कहा कि छात्रों के प्राणों के साथ सीधे सीधे खिलवाड़ कर रही जिसमें आन लाइन पढ़ाई करा के गरीब किसान मजदूरों को रोटी तो मिल नही रही तो वह महंगे महंगे मोबाइल लेकर पढ़ाई कैसे करेगें? छात्रों का शोषण कर रहें है इसे किसी कीमत पर स्वीकार नही करेगें समाजवादी छात्र सभा पुरजोर विरोध करेंगी छात्र हितों के साथ कोई समझौता नही होगा।
छात्रनेता दीपक निषाद व राहुल यादव ने कहा कि सरकार छात्रों का शोषण कर रही जिससें कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है और शासन पेपर करा करकें छात्रों पर अत्यचार कर रही है। जिसमें प्रमुख रूप से छात्रनेता दीपक निषाद,राहुल यादव,अमन शुक्ला, शुभम गोंड़,मोहित यादव,अनिकेत रमन,अमन कुमार सिंह, मोनू विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।