नेपाल की नदियां पुर्वांचल में तबाही मचाने को तैयार, कुशीनगर के कई गांव डूबे

566

गोरखपुर। नेपाल में मानसून की बारिश की वजह से नदियों के बढ़ते जलस्तर ने पुर्वांचल को सककते में डाल दिया है।इस वजह से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर बाढ़ का खौफ पैदा कर दिया है।

Advertisement

पिछले 24 घंटे में सीमा से सटे वाल्मिकी-गंडक बैराज पर गंडक नदी के जलस्‍तर में भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है। इस दौरान पानी के दबाव से शिवपुर-सोहगीबरवा मार्ग टूट गया जिससे कई गांवों में आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया।

हालांकि सोमवार सुबह गंडक का जलस्‍तर 1.64 लाख क्‍यूसेक से घटकर 1.08 लाख क्‍यूसेक पर आ गया। लेकिन जानकारों का कहना है कि बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नेपाल के जल क्षेत्र में बारिश की वजह से गंडक नदी का जलस्तर हर दिन घट-बढ़ रहा है।

नेपाल में लगातार बारिश हुई तो गंडक नदी का जलस्तर फिर बढ़ता चला जाएगा। रविवार की सुबह गंडक बैराज पर 1.64 लाख क्यूसेक पानी पहुंच गया था। इससे बड़ी गंडक नदी उफना गई।

नदी का पानी खड्डा रेता क्षेत्र के निचले इलाके के ग्राम मरिचहवा, बकुलादह, बसंतपुर, नारायणपुर, विंध्याचलपुर, बाल गोविंद छपरा, हरिहरपुर, शिवपुर के आसपास पहुंच गया। कई घरों में भी पानी घुस गया।