MP जंगल धूसड़ कॉलेज के फेसबुक पेज से लाइव होंगे सीएम योगी, बताएंगे योग के फायदे
गोरखपुर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर गुरु गोरक्षनाथ योग संस्थान और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित ऑनलाइन योग शिविर और शैक्षिक कार्यशाला से जुड़ेंगे।
आज यानी शनिवार की शाम चार बजे वह शैक्षिक कार्यशाला के माध्यम से महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ के फेसबुक पेज पर लाइव रहेंगे।
इस दौरान वह योग और शिक्षा के महत्व पर चर्चा करने के साथ-साथ इसे लेकर आयोजित होने वाले सात दिवसीय शिविर और कार्यशाला के औचित्य पर भी प्रकाश डालेंगे। साथ ही शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन भी देंगे।