रात के अंधेरे में मिलने पहुंचे बॉयफ्रेंड की करंट से मौत, गर्लफ्रेंड भी झुलसी

823

बस्ती, 18 जून। बस्ती के भानपुर गांव में प्रेमी जोड़े करंट से झुलस गए। गुरुवार की सुबह गन्ने के खेत में दोनों बेहोशी की हालत में मिले। कुछ देर बाद पबॉयफ्रेंड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गर्लफ्रेंड का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बॉयफ्रेंड के परिवारवाले हत्या की आशंका जता रहे हैं।

Advertisement
गन्‍ने के खेत में बिजली तार से उलझा गया था अरुण

पुलिस के मुताबिक होश में आने के बाद लड़की ने बताया कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। पैकोलिया थाना क्षेत्र के कुनगाई गांव निवासी अरुण कुमार उसका बॉयफ्रेंड था।

अरुण कुमार ने बुधवार की रात अकेले में मिलने के लिए बुलाया था। लड़की ने कहा कि हम दोनो गन्ने के खेत में गए। आगे चल रहा अरुण अचानक चिल्लाने लगा। जब वह पास गई तो देखा कि बिजली के तार में उलझकर अरुण छटपटा रहा है।

बॉयफ्रेंड को बचाने के चक्कर में गर्लफ्रेंड भी झुलसी

लड़की ने तार को तौलिए से हटाना चाहा तो वह भी करंट से झुलस गई। उसके बाद वह भी बेहोश हो गयी। उसके बाद क्‍या हुआ कुछ पता नहीं चल पाया। जब युवती को बताया गया कि अरुण की मौत हो गई तो वह रोने लगी।

गांव वालों के अनुसार गन्‍ने के खेत में दोनो बेहोशी की हालत में मिले थे। उसके बाद दोनो का अस्‍पताल पहुुचाया गया। अस्‍पताल पहुंचने के बाद अरुण की मौत हो गई।

घर वालों ने लगाया धोखे से बुलाकर हत्या का आरोप

दूसरी तरह अरुण के घरवालों ने आरोप लगाया है कि अरुण को धोखे से बुलाया गया और उसकी हत्‍या कर दी गई। थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करंट की चपेट में आने से मौत होना लग रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।