यूपी में शुरू होंगी सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं, मरीजों को सहूलियत
लखनऊ। लॉकडाउन के बाद से लगभग बंद चल रहे सरकारी व निजी अस्पतालों के अब सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं अब शुरू होंगी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी कर अस्पतालों में निर्धारित प्रोटोकाल का पालन कर सभी तरह की ओपीडी सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
अस्पतालों में भीड़ न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन को विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक आवश्यक सेवाओं से संबंधित ओपीडी सेवाएं ही अस्पतालों में चल रही थीं।
अपने आदेश में श्री प्रसाद ने निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य अस्पतालों में इंफ्रारेड थर्मामीटर से मरीज व तीमारदार की स्क्रीनिंग होगी।