13 दिन की बच्ची को पीछे छोड़ देश के लिए शहीद हुए कुंदन ओझा

582

गोरखपुर। सोमवार देर रात लद्दाख के गालवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के हिंसक झड़प में हमारे 20 भारतीय जवान शहीद हो गए जबकि 43 से ज्यादा चीनी सैनिकों के मारे जाने की सूचना है। भारतीय सेना के एक अफसर सहित कई जवान देश की रक्षा करते शहीद हो गए।

Advertisement

वहीं इस झड़प में भोजपुर जिले के पहड़पुर गाँव निवासी वर्तमान पता साहिबगंज के डिहारी निवासी कुंदन कुमार ओझा शहीद हो गए जो अपने पीछे पत्नी व एक मात्र 13 दिन की पुत्री छोड़ गए।

परिवार वालों को जब सूचना मिली तो घर में मातम छा गया। इस पूरे घटना पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी निंदा ज़ाहिर करते हुए देश को भरोसा दिलाया है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।