बादलों ने डाला पुर्वांचल में डेरा, प्री मानसून की झमाझम बारिश शुरू

636

गोरखपुर। पूर्वांचल के लोग जब सुबह सोकर उठे तो उनका सामना घने बादलों, सुहाने मौसम और तेज़ बारिश से हुई। 2 दिनों पहले शुरू हुई बादलों की घेरा बंदी नें सोमवार की रात 11 बजे के बाद ही बूंदा बांदी शुरू कर दी थी जो रात के साथ और तेज होती गयी।

Advertisement

आपको बता दें कि यह प्री मानसून बारिश है जो मानसून के पहुंचने के ठीक पहले होती है। एक-दो दिनों में मानसून के पूरी तरह से एक्टिव होने की आशंका है।

देर रात शुरू हुई बारिश से एक तरफ जहां लोगों को भारी उमस से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। धान की रोपाई अब शुरू होगी।