बादलों ने डाला पुर्वांचल में डेरा, प्री मानसून की झमाझम बारिश शुरू
गोरखपुर। पूर्वांचल के लोग जब सुबह सोकर उठे तो उनका सामना घने बादलों, सुहाने मौसम और तेज़ बारिश से हुई। 2 दिनों पहले शुरू हुई बादलों की घेरा बंदी नें सोमवार की रात 11 बजे के बाद ही बूंदा बांदी शुरू कर दी थी जो रात के साथ और तेज होती गयी।
Advance of Southwest Monsoon on 15.06.2020 pic.twitter.com/iQTodgZjJm
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 15, 2020