फर्जी अभिलेख के जरिये ग्राम प्रधान ने की धन निकासी

423

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा जंगल गुलहरिया में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के मिली भगत से बिना कार्य कराये धन आहरित कराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत गांव के ही रहने वाले अंगद यादव ने ग्राम प्रधान पितंबर चौहान पर आरोप लगाते हुए डीएम को पत्र सौंपा है।

Advertisement

अंगद यादव ने जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में लिखा है ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत सचिव से मिल कर बिना काम कराये सरकारी धन का बंदरबाट किया है । बहुत से घरो का बिना शौचालय बनवाये धन आहरण किया है लेकिन लाभार्थी तक धन नही पहुचा।

किसी को दिया भी है तो उसमें भी कटौती कर के दिया है। इसी प्रकार आवास योजना में बहुत से लाभार्थी के नाम से आवास का पैसा आहरण किया है। लेकिन आवास का पैसा अभी तक लाभार्थी को नही मिला है ।

गांव के ही रामनरायन पुत्र ओरी का भी मकान आवंटन किया गया जिसके पैसा का निकासी 2017 में ही करा लिया गया है लेकिन अभी तक आवास का पैसा लाभार्थी को नही मिला।

इसी तरह से सड़क निर्माण में भी व्यापक पैमाने पर धांधली किया गया है। एक ही सड़क पर कई बार धन का निकासी किया गया। कई ऐसे सड़क को दिखा कर धन निकासी की गया है।

इस घोटाले में अंगद यादव द्वारा कई बार पत्र सौंपा गया लेकिन अभी तक कोई करवाई नही किया गया ।
ऐसे में पूरे मामले को सही तरीके से जांच कर करवाई होनी चाहिए ।