सीमा पर तनाव के बीच डीआईजी ने किया सोनौली सीमा का दौरा

360

महराजगंज के भारत नेपाल सोनौली सीमा का डीआईजी गोरखपुर ने सोमवार को दौरा किया। डीआईजी राजेश डी मोदक ने सोनौली स्थित एसएसबी कैम्प में भारत तथा नेपाल के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा सुरक्षा एवं अपराध की समीक्षा किया।

Advertisement

इस समीक्षा बैठक में उन्होंने एजेंट और व्यापारियों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी तथा स्थानीय कस्टम एजेंट और व्यापारियों की समस्याओं को भी सुनकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत तथा नेपाल के साथ हमेशा मधुर संबंध रहे हैं।

इस मौके पर एसपी रोहित सिंह सजवान, एसएसबी कमांडेंट अजित सिंह राठौर, सीओ नौतनवा राजू कुमार, इंसपेक्टर आशुतोष सिंह, इंस्पेक्टर बेलहिया, ईश्वरी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, व्यापार मंडल तहसील अध्यझ सुभाष जायसवाल, कस्टम एजेंट विनायक चन्द्र तिवारी, नरेंद्र कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।