आटा सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपए हड़पने वाला मंत्री का सचिव गिरफ्तार

504

लखनऊ। आटे की सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर 9.72 करोड़ रुपए घुस लेने के मामले में एसटीएफ ने यूपी के पशुधन राज्य मंत्री के प्रधान निजी सचिव रजनीश दीक्षित सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों में पशुपालन विभाग के कर्मचारी धीरज कुमार देव, उमाशंकर तिवारी, पत्रकार एके राजीव उर्फ अखिलेश कुमार, आशीष राय, अनिल राय और आशीष के चचेरे भाई रूपक राय शामिल हैं। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई थी।

यह पूरा फर्जीवाड़ा सचिवालय के एक कमरे में चलता रहा, जिसमें सहायक समीक्षा अधिकारी उमेश मिश्र, संविदाकर्मी, लखनऊ में तैनात हेड कांस्टेबल दिलबहार सिंह यादव और होमगार्ड भी शामिल थे।

पूरे फर्जीवाड़े में एसटीएफ की जांच के दायरे में दो आईपीएस समेत चार अन्य सरकारी कर्मचारी भी है। उधर पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने आरोपी हेड कांस्टेबिल को निलम्बित कर दिया है।

एसटीएफ और हजरतगंज पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के पास कई फर्जी दस्तावेज, कोविड प्रवेश पास और 28 लाख 32 हजार रुपये और दो लग्जरी वाहन बरामद हुए हैं। इनमें से एक वाहन आईएएस अफसर का बताया जाता है।

एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के मुताबिक इन सब आरोपियों ने इंदौर के पुरनिया कालोनी निवासी मंजीत सिंह भाटिया को पशुधन विभाग में आटे का ठेका दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया था। मंजीत के साथ फर्जीवाड़ा पूरी साजिश के तहत किया गया।