सांसद हरीश द्विवेदी डोर-टु-डोर पहुंचा रहे हैं पीएम का संदेश

463

बस्ती। बस्ती सदर विधान सभा के ग्राम कटया बूथ संख्या 388 एवं 389 में प्रधानमंत्री के पत्र वितरित किए कोरोना महामारी के संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने के लिए संपर्क व संवाद अभियान शुरू किया। यह अभियान 15 जून तक चलेगा मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के माध्यम से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई अंतिम दौर में है।

Advertisement

इस लड़ाई को आम जन के सहयोग के बिना जीता नहीं जा सकता ऐसे में सभी की सहभागिता जरूरी है जनपदवासियों के अपार सहयोग और समर्थन ने लॉकडाउन को बस्ती में सफल बनाया गया। कोरोना की लड़ाई में सफलता प्राप्त करने में राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त आंकड़ों में बस्ती जिले का प्रदर्शन सम्मान जनक है।

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व की बदौलत कड़े-बड़े फैसले लेकर देश का मान-सम्मान बढ़ाया 70 सालों की समस्या का समाधान मोदी जी ने किया 1 वर्ष के अंदर कश्मीर से 370 और 35-ए हटाया।तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाना नागरिकता संसोधन बिल पास होने से बाहर रह रहे लोगों को नागरिकता मिल रही है।

वह खुश हो रहे हैं राम मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ उनके नेतृत्व में आज मंदिर निर्माण हो रहा है आयुष्मान योजना से बहुत सारे लोगों को लाभ मिला है 20 लाख करोड़ का पैकेज देकर गांव,गरीब और किसानों के कल्याण हेतु सैकड़ो योजनाएं संचालित किया कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की यही योजना घर-घर लेकर जा रही है। वैश्विक महामारी कोरोना में मोदी और योगी सरकार ने डटकर मुकबला किया है।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय