असुरन से मेडिकल फोरलेन के लिए हटाया गया अतिक्रमण

488

गोरखपुर। असुरन से मेडिकल कालेज फोरलेन के लिए सड़क किनारे के कब्‍जों को हटाने के लिए जीडीए, नगर निगम और पीडब्‍लूडी की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। पिछले दिनों ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने फोरलेन के कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद अधिकारियों ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश दिया।

Advertisement

इधर, लॉकडाउन की वजह से यह अभियान लगातार टल रहा था लेकिन मंगलवार को तीनों विभागों की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू कर दिया। इस दौड़ान दुकानदार तेजी से अपनी दुकानें खाली करते नज़र आए।

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना जानकारी अभियान चलाना शुरू कर दिया। जबकि अफसरों का कहना है कि लोगों को पहले ही इस बारे में जानकारी दी जा चुकी थी। उन्‍हें बकायदा नोटिस जारी किया गया। नागरिकों से अपील की गई थी अभियान के आने से पहले स्वयं अवैध कब्जा हटा लें। कोशिश रही कि नागरिकों को काफी नुकसान ना पहुंचे।