द्वारपूजा व जलपान के बाद दूल्हा फरार, घर वालों ने बारातियों को घेरा

478

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में अनोखा मामला सामने आया है। शादी के मण्डप से दूल्हा बहाना बनाकर भाग गया। इसके बाद घराती और बारातीयों में अफरा तफरी मच गयी।

Advertisement

मामला यह है कि नौतनवा क्षेत्र के एक गावँ की रहने वाली प्रिया (काल्पनिक नाम) की शादी परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी निवासी रामदास के पुत्र सोनू कुमार के साथ एक साल पहले तय हुई थी।

रविवार को सज धजकर बारात दरवाजे पर पहुंची। इसमें बाराती करीब सौ थे। बारात को ठहने के लिये पंचायत भवन पर इंतजाम किया गया था। सभी बारातियों को जलपान कराया गया।

लाकडाउन की वजह से बिना बैण्डबाजे के साथ द्वारपूजा हुआ। घराती और बारातियों को भोजन कराया गया। लॉक डाउन की वजह से बारात में डायल 112 पुलिस भी आयी थी जो भोजन करके चली गयी।

धूमधाम से जयमाल हुआ। इधर शादी की तैयारी में घराती लगे थे। दूल्हा-दुल्हन दरवाजे पर बने मण्डप में बैठे थे। दुल्हन को परछावन के लिये परिजन जब लेकर गये तब दूल्हे ने कहा कि अभी बारात से आ रहूं। तब तक आप लोग परछावन कराकर आइये। दूल्हा वहां से गया और बचे बारातियों को लेकर फरार हो गया।

जब लड़की की पिता को यह बात पता चली उसने गांव के प्रधान एवं कुछ सम्मानित व्यक्ति को लेकर के पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दूल्हे द्वारा जवाब मिला की लड़की सांवली है जिसके कारण यह रिश्ता टूट गया एवं पंचायत में लड़के के तरफ से माफी भी मांगनी पड़ी तथा यह तय हुआ कि लड़की के पक्ष द्वारा हुए खर्च का हर्जाना भी लड़के के पिता द्वारा दिया जाएगा।