सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल कमांडो की पत्नी ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

615

गोरखपुर।

Advertisement

ज़रा सोचिए जिस सैनिक की वजह से हम चैन की नींद सोते है अगर उस सैनिक की पत्नी और बच्चें ही तकलीफ़ में हो तो हमें और आपको क्या करना चाहिए?
हम बात कर रहे हैं ग्राम बसौली थाना बाँसगांव के रहने वाले स्व.राजेश यादव की,जो कि अर्ध सैनिक बल में कमांडो के पद पर तैनात थे और पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अपने गांव छुट्टी पर आए थे।छुट्टी के दौरान राजेश की एक दुर्घटना में इलाज के दौरान 12 नवंबर को मौत हो गयी थी।पति के मौत के बाद उसकी पत्नी को ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया।पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके सुसराल वाले जीवन बीमा की राशि तक न्यायालय में मुकदमा चलने के बावजूद निकाल लिया जिसकी कीमत 21 लाख 83 हज़ार रुपये थी यही नहीं ससुराल वालों ने गोरखनाथ स्थित 5 डेसीमल की जमीन भी बेच दी।कमांडो की पत्नी का आरोप हैं कि उसने इसकी शिकायत डीएम से भी की परन्तु अभी तक कोई करवाई नहीं हुई।कमांडो की पत्नी ने आज प्रेसवार्ता कर प्रशासन से गुहार लगाई की उसको न्याय दी जाए।