ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया भाजपा का नाम, चर्चाएं तेज़

366

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति का बड़ा नाम और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कथित तौर पर ‘भाजपा’ हटा दिया है। अब उनके ट्विटर एकाउंट पर सिर्फ उन्होंने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है।

Advertisement

https://twitter.com/JM_Scindia?s=09

इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में भाजपा जोड़ा ही नहीं था। हालांकि इसपर भाजपा या सिंधिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सालों तक कांग्रेस के साथ रहने के बाद सिंधिया ने होली के दिन भाजपा का दामन थामा था। पार्टी में उनके आने के बाद उनके समर्थकों को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल करने और उन्हें केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उनके समर्थक पूर्व विधायकों को उपचुनाव का टिकट मिलने में परेशानी हो रही है।