सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को किया गिरफ्तार

639

गोरखपुर।

Advertisement

उन्नाव रेप कांड में 260 दिन बाद जा कर आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।जी हां विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को यूपी पुलिस ने नहीं बल्कि सीबीआई ने उसके आवास से ही किया हैं गिरफ्तार।आपको बताते चले ये मामला इतना गर्म हो चुका था कि योगी सरकार पर उंगली उठने लगी थी।अब जब की विधायक की गिरफ्तारी हो चुकी है तो देखना होगा कि आगे पीड़िता को इंसाफ मिलता है नहीं।