बिहार में क़वारन्टीन सेंटर से घर जा रहे मजदूरों को बांटे जा रहे कंडोम

465

बिहार सरकार परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा प्रयोग कर रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग उन प्रवासी मजदूरों के बीच कंडोम वितरित कर रहा है जो 14 दिन क्वॉरंटीन सेंटर में रहकर अपने घर वापस जा रहे हैं।

Advertisement

राज्य में क्वॉरंटीन सेंटर में कुल 14 लाख 3 हजार 576 लोग अब तक रह चुके हैं, जिसमें से 8 लाख 76 हजार 808 लोग क्वॉरंटीन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूर 14 दिनों तक क्वॉरंटीन सेंटर में रहकर घर वापस जा रहे हैं। हम उन्हें जनसंख्या नियंत्रण की सलाह देते हुए कंडोम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसे केवल जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम से जोड़कर देखा जाना चाहिए। इसे कोविड 19 से कोई मतलब नहीं है।

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को क्वॉरंटीन सेंटरों में 2 पैकेट कंडोम बांटे जा रहे हैं. कुछ जिलों में गर्भनिरोधकों का भी वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्वॉरंटीन सेंटरों के जारी रहने तक यह कार्य जारी रहेगा