गोरखपुर में प्राइवेट अस्पतालों में भी हो सकेगा कोविड-19 का इलाज, रेट तय
गोरखपुर। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए अब प्राइवेट अस्पतालों भी इस्तेमाल में लिए जाएंगे। उसके लिये सरकार ने रेट भी तय कर दिया है। हालांकि आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज की ही अभी बात की जा रही है। ऐसे में इलाज का खर्च वहां भी सरकार ही उठाएगी।
गोरखपुर में इसके लिए दो हॉस्पिटल शाही ग्लोबल हॉस्पिटल और पेनेशिया हॉस्पिटल चयनित किए गए हैं। इन दोनों अस्पतालों में कोविड-19 के मरीज भर्ती किये जा सकेंगे।
जनरल वार्ड (आइसोलेशन) में भर्ती संक्रमित लाभार्थी के उपचार के लिए प्रतिदिन 1800 रुपये, हाईडिपेंडेंसी यूनिट (आइसोलेशन) में भर्ती संक्रमित लाभार्थी के लिए प्रतिदिन 2700 रुपये, आईसीयू (वेंटीलेटर रहित) में भर्ती लाभार्थी के लिए प्रतिदिन 3600 रुपये एवं आईसीयू (वेंटीलेटर सहित) में भर्ती संक्रमित लाभार्थी के लिए प्रतिदिन 4500 रुपये के हिसाब से भुगतान करना होगा।