परतावाल ब्लॉक का बरगदवा प्रधान टोला कंटेनमेंट जोन घोषित

600
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बरगदवा प्रधान टोला में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ा मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बरगदवा गांव के प्रधान टोला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।


आपको बतादे कि इस गांव में शांति तथा साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिम्मेदारों को तैनात किया गया है।

Advertisement

एसडीएम सदर आरबी सिंह ने बताया कि बरगदवा प्रधान टोला में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन आदि की कार्रवाई कराने के लिए सीडीपीओ कार्यालय की मुख्य सेविका अनिता वर्मा, एडीओ पंचायत तथा संबंधित ग्राम के लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी को तैनात किया है।

वही गांव में शांति व्यवस्था व धारा 144 का पालन कराने के लिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक अवर अभियंता महेन्द्र सिंह, शाम चार बजे से रात 12 बजे तक एडीओ समाज कल्याण विजय पटेल तथा रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह को तैनात किया है।