एक्शन : रामपुर कारखाना के एक्स चेयरमैन से 5.18 लाख की होगी वसूली

419

देवरिया। रामपुर कारखाना नगर पंचायत में पांच साल पूर्व कराए गए कार्यों की जांच पूरी हो गई। इसमें 20.75 लाख रुपये की अनियमितता की पुष्टि हुई है। डीएम अमित किशोर ने ईओ को तत्कालीन चेयरमैन राधिका देवी से भुगतान की धनराशि का चौथाई अंश वसूल करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

वित्तीय वर्ष 2014-15 में रामपुर कारखाना नगर पंचायत में आदर्श नगर योजना के तहत 20 लाख 75 हजार 842 रुपये की लागत से तीन कार्य कराए गए थे।

इसमें शिवमंदिर पोखरे के चारों ओर और नगर पंचायत गेट से गुदरी बाजार तिराहे तक स्ट्रीट लाइट व ग्रामीण बैंक से दुर्गा मंदिर तक विद्युतीकरण कार्य शामिल है।

स्थानीय सभासद ऊषा देवी ने मानक विहीन कार्य कराने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। डीएम ने मामले की जांच के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद सितंबर 2019 में तत्कालीन चेयरमैन से स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन उन्होंने अबतक कोई जवाब नहीं दिया। डीएम ने ईओ को आरोपित धनराशि भू राजस्व की भांति वसूल करने का निर्देश दिया है।