सांसद रवि किशन ने किया साकेतनगर के फैक्ट्री का निरीक्षण, फैक्ट्री मालिक को बंधाया ढांढस

412

गोरखपुर। कल शाम गोरखपुर के साकेतनगर स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गयी थी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा बुझाया गया था। आज सांसद रवि किशन उस फक्ट्री का निरीक्षण करने पहुँचे जिसके बाद उन्होने फैक्ट्री मालिक से मुलाकात कर दुःख को साझा किया और उन्हें ढांढस बांधा।

Advertisement

सांसद रवि किशन ने फैक्ट्री के मालिक से बात की फैक्ट्री के मालिक रामजी साहनी सांसद रवि किशन से बात करते हुए भावुक हो गए सांसद रवि किशन ने उन्हें आश्वासन दिया वह इस आग से प्रभावित आसपास के मकानों का भी निरीक्षण किया व वहां के लोगों से उनका हाल चाल पूछा।

सांसद रवि किशन के साथ उनके पीआरओ पवन दुबे सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह और फैक्ट्री के मालिक राम जी साहनी , ऋषि अग्रवाल, अजय चंदवासिया, चंदू गुप्ता , सतसुकृत , शिव शाही मनोज अग्रवाल , अनूप अग्रवाल , समीर अग्रवाल हरप्रीत सिंह चटवाल , संजय चौधरी , देवकी नंदन अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे ।।