प्रो. आलोक कुमार बने डीडीयू यूनिवर्सिटी अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग के नए अध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि प्रो. हुमा जावेद सब्जपोष का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात प्रो. आलोक कुमार को विभागाध्यक्ष बनाए जाने आदेश विश्वविद्यालय ने जारी किया था।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रो. आलोक कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयाग से परास्नातक और पीएचडी किया है और सन 1998 में गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में सहायक आचार्य के रूप में नियुक्त हुए थे।
अभी तक अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोधपत्रों में आपके शोध पत्र प्रकाशित हैं। देश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में आपके नियमित व्याख्यान भी होते रहे हैं।
कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में विभागीय शिक्षकों ने निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. हुमा जावेद सब्जपोष की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यकाल को अकादमिक दृष्टि से बहुत ही क़ामयाब बताया। विभागीय शिक्षकों के साथ ही प्रो. मुरली मनोहर पाठक, मुख्य नियंता प्रो. प्रदीप यादव, प्रो. सतीश पाण्डेय, प्रो. शरद मिश्रा ने भी मिलकर नए अध्यक्ष को बधाई दी।