महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2682 नए कोरोना मामले, अब तक 2 हज़ार मौतें
मुम्बई। देश में कोरोनासंक्रमण का संक्रमण तेज़ी से बढ़ता जा जा रहा है। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा अब दो हजार के पार हो गया है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2682 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण अब तक 62228 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 33124 है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।