ब्रेकिंग : जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, कल से खुल सकेंगी सभी दुकानें

1235

गोरखपुर शहर के लिए आज एक राहत की खबर सामने आई। गोरखपुर जिला प्रशासन ने गोरखपुर जिले में रोस्टर के हिसाब से सभी तरह की दुकानों को खोलने की परमिशन दे दी है। बताया जा रहा है कि व्यापारियों के भारी दबाव के चलते जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है।

Advertisement

जिला प्रशासन के आदेश में बुधवार से कपड़ा, होजरी, ज्वेलरी व अन्य दुकानों को भी रोटेशन के आधार पर दुकान खोलने की इजाजत दी गई है।

मॉल और कॉम्प्लेक्स अभी इस दायरे में नहीं आएंगे। रेस्टोरेंट व होटल पर 1 जून को निर्णय लिया जाएगा।

आपको बता दें कि गोरखपुर के आस-पास के जिलों में सभी तरह की दुकानें खोलने की इजाजत मिल चुकी थी। लेकिन सिर्फ गोरखपुर में ही कुछ चुनिंदा ट्रेंट की दुकानें खुलने की परमिशन थी।

इस बात को लेकर व्यापारी खासे नाराज थे क्योंकि एक तो 2 महीने से कोई बिक्री नहीं हुई और अगल-बगल जिलों की दुकानें खुलने से सभी ग्राहक आसपास की जगह में खरीदारी करने लगे थे।