अविनाश कुमार महराजगंज जिला जेल के अधीक्षक बनाये गए

609

महराजगंज डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने अपर एसडीएम सदर अविनाश कुमार को जिला कारागार के अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

Advertisement

आपको बता दें कि जिला कारागार महराजगंज के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह का तबादला केंद्रीय कारागार वाराणसी हो गया है। वह कार्यमुक्त भी हो चुके हैं।

वर्तमान समय में कारागार विभाग में अधीक्षकों की कमी के चलते जिला कारागार में किसी अधीक्षक कारागार की तैनाती किया जाना वर्तमान समय में संभव नही हो पा रहा है।

जिला कारागार महराजगंज की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल की व्यवस्था के तहत जिला कारागार महराजगंज में अधीक्षक कारागार की तैनाती होने तक किसी मजिस्ट्रेट को अधीक्षक कारागार के दायित्वों के निर्वहन के लिए नामित करने के लिए डीएम को निर्देश मिला था।

इसके अनुपालन में डीएम ने अविनाश कुमार, एसडीएम सदर महराजगंज को अधीक्षक कारागार महराजगंज के पद पर तैनाती होने तक अधीक्षक कारागार महराजगंज के दायित्वों के निर्वहन करने के लिए अधिकृत किया है।