बिग ब्रेकिंग: गोरखपुर में मिले 7 और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 45

817

गोरखपुर में कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है। सुबह 6 मरीजों की पुष्टि के बाद शाम को सात और मरीजों की पुष्टि की खबर आ रही है। इसी के साथ गोरखपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हो गयी है।

Advertisement

आपको बता दें कि गोरखपुर में अब तक कुल 45 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है हालांकि 5 मरीज ठीक भी हुए हैं।

आपको बता दें कि सुबह 6 मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन सभी छह संक्रमित मरीजों से जुड़े स्थानों को सील करने की कार्रवाई की गई थी।

अब जबकि सात और नए मरीजों की पुष्टि हुई है, प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सभी मरीज कहां के हैं।

स्वास्थ्य महकमे से जुड़े एक अधिकारी ने गोरखपुर लाइव को बताया कि शाम को आई टेस्ट रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें से एक मरीज शहर के एक नर्सिंग होम से जुड़ा हुआ है। बाकी के 6 मरीज अभी ट्रेस किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी को ट्रेस कर उनके आसपास की जगहों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि गोरखपुर में पुल टेस्टिंग शुरु की गई है। जिससे मरीजों की संख्या तेजी से सामने आने लगी है। 24 घंटे में 13 मरीज सामने आने के बाद जिले के संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से ऊपर पहुंच गया है।