नई दिल्ली। मुस्लिमों के सबसे बड़े त्योहार ईद को मनाए जाने का संशय अब खत्म हो गया है। दिल्ली के शाही मस्जिद से ऐलान किया है कि देश में कहीं भी चांद नहीं देखा गया है। इसलिए कल भी रोजा रहेगा। ईद अब सोमवार को ही मनाई जाएगी।
Advertisement
ईद की पूर्व संध्या यानी आज 23 मई 2020 को चांद दिखता तो कल 24 मई को पूरी दुनिया में ईद मनाई जाती। लेकिन आज 23 मई को चांद नहीं देखा जा सका।
इसलिए अब 24 मई, रविवार को चांद देखने केे बाद 25 मई 2020, सोमवार को पवित्र त्योहार ईद मनाई जाएगी।
इसी बीच समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आज चांद नहीं देखा जा सका। इसलिए अब 24 मई को चांद देखने के बाद 25 मई दिन सोमवार को ईद मनाई जाएगी।
मतलब 30 दिनों से रोजा रख रहे रोजेदारों को ईद के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा। साथ ही 31वें दिन 24 मई को रोजा रखना होगा।
इस बीच दिल्ली स्थिति जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने बताया कि आज चांद नहीं दिखा। यह भी जरूरी है कि इस कोरोना काल में हम एहितियात बरतें और सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें।
हमें ईद पर हाथ मिलाने और गले लगने से परहेज करना चाहिए। सभी लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।