महाराजगंज में दो नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 26
महराजगंज। जिले में करोना से संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज शनिवार को आये रिपोर्ट में कोरोना के दो नये केस मिले। इसके साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या 26 हो गयी है।
राहत वाली बात यह है कि 7 संक्रमित ठीक भी होकर घर जा चुके हैं। वही एक की मौत हुई है लेकिन वह गोरखपुर जिले का रहने वाला था, और बीमारी से पीड़ित था और महराजगंज जिले से उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था।
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए 19 वीं रिपोर्ट आ गई है। 54 लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। इसमें से दो संक्रमित मिले हैं।