कल से रेलवे के काउंटर पर भी होगी टिकटों की बुकिंग
नई दिल्ली। लॉकडाउन के वजह से पूरा देश ठप सा पड़ गया है। देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे आम लोगों के लिये 2 महीने से बंद पड़ी है। लेकिन अब इसकी 1 जून से इसे आम लोगों के लिए फिर से खोला जा रहा है।अभी जो भी ट्रेनें चल रही हैं उसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन ही टिकट बुक करना होता है, लेकिन अब रेलवे ने फैसला लिया है कि काउंटर से भी टिकट बुक किए जा सकेंगे.यात्री शुक्रवार से रेलवे स्टेशनों पर काउंटर से आरक्षण करा सकेंगे. रेलवे के बयान के मुताबिक, आरक्षित यात्रा के लिए यात्री स्टेशनों, रेलवे परिसरों में काउंटर से टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे.टिकटों की बुकिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की जिम्मेदारी जोनल रेलवे की होगी.
इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि आम लोगों को बहुत जल्द रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी टिकट मिल पाएगी.इसके लिए रेल विभाग की टीम सुरक्षा के सभी इंतजामों की समीक्षा कर रही है. एक बार सभी इंतजाम सही पाने के बाद आम लोगों के लिए टिकट काउंटर खोल दिए जाएंगे. रेल मंत्री ने उम्मीद जताई कि अगले 1-2 दिनों की भीतर काउंटर से टिकट खरीदने की सेवा बहाल हो सकती है.