गोरखपुर में ज्वेलरी, कपड़े, फुटवियर की दुकानें नहीं खुलेंगी, जिला प्रशासन ने हाथ खड़े किए

807

गोरखपुर में ज्वेलरी शॉप, कपड़े की दुकानें, फुटवियर, अटैची बैग, स्टूडियो आदि दुकानें 31 मई बंद ही रहेंगी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने दो टूक कहा है कि इससे पहले किसी भी सूरत में कोई नई छूट नहीं दी जाएगी।

Advertisement

व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन से मुलाकात की। डीएम को ज्ञापन देकर अपनी बातें रखीं। शहर के व्यवसायियों ने बाकी जिलों का उदाहरण देकर यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार दुकानें खोलने की मांग की।

आपको बता दें कि गोरखपुर में सराफा, रेडीमेड गारमेंट, फुटवियर, अटैची बैग, स्टूडियो लैब आदि की दुकानों को खोलने के लिए अनुमति नहीं है।

इस पर जिला प्रशासन ने साफ कहा कि यह अभी संभव नहीं, 31 मई के बाद ही फैसला लेंगे कि इस तरह के ट्रेडों की दुकानों को खोला जाए या नहीं।

मंगलवार को भी व्यापारियों के एक दल ने डीएम से मुलाकात की थी। इसपर डीएम ने कहा था कि फिलहाल स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में ये दुकानें बंद ही रखी जाएं।

पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने बस्ती मंडल का जिक्र किया। और बताया कि वहां सभी दुकानें खुल रहीं है जबकि वहां गोरखपुर से ज्यादा स्थिति खराब है।