ब्रेकिंग : गोरखपुर में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 27
गोरखपुर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं।
इसमें कैंपियरगंज व पिपराइच में दो-दो और चरगांवा व झरना टोला में एक-एक नए मामले शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गई है । अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है।
दो मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक महिला का लखनऊ में इलाज चल रहा है। 22 गोरखपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं।