दिलीप पाण्डेय, बस्ती। एसपी हेमराज मीणा के कुशल निर्देशन में बस्ती पुलिस पूरी तत्परता और सिद्दत के साथ बाहर से आ रहे लोगो की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है
Advertisement
वहीं इसी क्रम में नगर प्रभारी निरीक्षक संजय नाथ तिवारी की अगुवाई में एवं लोगो के जनसहयोग से जगह-जगह पर स्टाल लगाया जिसमें मजदूरों के लिए लंच पैकेट और पानी का प्रबंध किया गया।
एक तरफ पुलिस इस महामारी के दौरान अपनी जान की बिना कोई परवाह किये ड्यूटी को बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही तो वही दूसरी तरफ बाहर से आने वाले लोगो के लिए भोजन पानी बाट कर मानवता की मिशाल भी पेश कर रही है।
इस दौरान सड़क पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो वास्तब में मन को छू गया की गरीब मजदूर जिसके पास लाचारी और बेबसी के सिवा कुछ नही यह तस्बीर वास्तव में सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान भी खड़ा करता है।
कि जब सरकार ने मजदूरों को लाने के लिए तमाम इंतज़ाम किये है तो मजदूर इस तरह मजबूर क्यो आखिर एक गरीब मजदूर परिवार ढ़ेले से अपने परिवार को लेकर अपने गॉव जा रहा था उस ढ़ेले पर एक माँ अपने नन्हे मुन्हे दो बच्चों को छाता लगाकर बैठी हुई थी जिसे देख हर कोई स्तब्ध रह जाता कि इतनी तेज़ धूप में किस तरह से गरीब मजदूर चलने को मजबूर है।
वही जब गरीब परिवार ढ़ेले से गुजर रहा था उसे रोककर नगर पुलिस द्वारा उसे वा उसके बच्चों को भोजन वा पानी दिया जिसे पाकर उसके चेहरे खिल उठे इतना ही नगर पुलिस के द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ियों को रोक लोगो को पानी बिस्किट और लंच पैकेट भी मुहैया कराया जा रहा है।
लोगों के जन सहयोग से भोजन व जलपान का आयोजन कर्मा देवी गेट के सामने हाईवे पर किया गया है इस दौरान थाना नगर की टीम तथा प्रभारी निरीक्षक संजय नाथ तिवारी-उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार-उपनिरीक्षक अवधेश वर्मा-कांस्टेबल शेषनाथ- कांस्टेबल प्रेम शंकर आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं अब तक लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे थे लेकिन ऐसे हालात में भी पुलिस अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है ताकि हम और हमारे देश के लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रह सके।