महराजगंज जिले के कोठीभार क्षेत्र में खेत से बालू निकालने का विरोध करना महंगा पड़ा और बालू माफियाओं के हमले में जहाँ एक की मौत हो गयीं वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Advertisement
वही पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद व 7 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली खबर के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम मझाउवा के पास कुशीनगर व महाराजगंज को बांटने वाली नदी में बालू माफियाओं का कब्जा बना रहता है, कुशीनगर जिले के बालू माफिया नदी के किनारे महराजगंज की सीमा में पड़ने वाले खेतों के बगल से कटान कर नदी में मिलाने के बाद बालू उठा ले जाते हैं।
15 मई की दोपहर लगभग 11:00 बजे मझौवा निवासी चंद्रशेखर गुप्ता अपने पिता रामदौड़ गुप्ता के साथ खेत की तरफ गए और खेत से बालू निकालने का जब विरोध किया तो बालू माफियाओं को नागवार लगा और विवाद शुरू हो गया, इधर चन्द्रशेखर के बाबा कांता गुप्ता, चाचा रामप्रवेश और चचेरे भाई सुनील गुप्ता मौके पर पहुँचे तब तक कुशीनगर जिले से लगभग 20 से 25 की संख्या में बालू माफियाओं का दल आया जो डंडा, फरसा व कुल्हाड़ी से लैश था और विरोध करने वालो पर हमला कर दिया।
आरोप है कि बालू माफिया लाठी डंडा के साथ घातक हथियारों से लैस थे और इस हमले में 35 वर्षीय चंद्रशेखर गुप्ता गुप्ता, 55 वर्षीय रामदौड गुप्ता, 70 वर्षीय कांता गुप्ता, 40 वर्ष रामप्रवेश गुप्ता व 22 वर्षीय सुनील गुप्ता के सर पर गंभीर चोट लगी, सभी घायलों को सिसवा पीएचसी लाया गया, जहां से रामदौड़ गुप्ता की हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया,जिनकी मौत हो चुकी है।
वही इस मामले में कोठीभार पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 323, 504 व 308 के तहत 8 नामजद व 7 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।