ब्रेकिंग: महाराष्ट्र ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
मुम्बई। लॉकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है। हालांकि अभी तक देश में चौथे चरण के स्वरूप की घोषणा नहीं हुई है। उम्मीद है देर शाम तक केंद्र सरकार लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइन जारी करेगा। हालांकि इसके पहले ही कई राज्य अपने यहां लॉक डाउन बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं।
Advertisement
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र ने भी अपने यहां लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों की भलाई के लिए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पिछले दिनों से यहां रोजाना कोरोना के लगभग 1500 मामले सामने आ रहे हैं।