कोरोना संकट के बीच कुछ देर में आ सकता है भयानक चक्रवाती तूफान ‛अम्फान’

562

नई दिल्ली। देश एक तरफ कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है वहीं समुंदर से एक और आफत हमारे तरफ तेजी से बढ़ रही है। आज से चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का खतरा बढ़ने की आशंका है।

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व में कम दबाव वाला क्षेत्र शनिवार की सुबह अधिक दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया और यह ओडिशा के पारादीप से लगभग 1,100 किलोमीटर दूर दक्षिण में केन्द्रित है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटे तक यह साइक्लोनिक तूफान तेज हो सकता है और सोमवार सुबह तक गंभीर तूफान के रूप में तब्दील हो सकता है।

चक्रवाती तूफान ले सकता है भीषण रूप

आईएमडी ने सूचित किया कि बंगाल की खाड़ी में जो दबाव बना है, उसके एक चक्रवाती तूफान में बदल जाने और ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने का अनुमान है।

बेहद तेज गति की हवाओं और ज्वारीय लहरों के साथ तटीय राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। तूफान के खतरे को देखते हुए नौसेना भी अर्लट मोड पर है।