सिद्धार्थनगर में सात तो देवरिया में दो नए कोरोना पोजिटिव, गोरखपुर-बस्ती मंडल में आंकड़ा 175 के पार

526

गोरखपुर। बाहर से श्रमिकों के आने के बाद गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोरोना का कहर तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। अब तक इन दोनों मंडलो में कुल 175 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से पांच की मौत भी हो गई है। जबकि 84 लोग डिसचार्ज होकर अपने घरों जा चुके हैं।

Advertisement

आज यानी रविवार की सुबह सिद्धार्थनगर मेंं सात और देवरिया में दो नए कोडिव-19 के मरीज पाए गए हैं। सभी संक्रमित पाए गए लोगों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।

हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि कोरोनावायरस पाए गए ज्यादातर लोगों को गंभीर समस्याएं नहीं हैं। ऐसे में मामूली लक्षण वाले मरीजों में 8-10 दिन के इलाज के बाद ही संक्रमण खत्‍म हो जा रहा है।

यही वजह है कि एक तरफ नए मरीज आ रहे हैं तो दूसरी तरफ मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज भी हो रहे हैं। अभी तक सबसे अधिक 48 मरीज बस्‍ती से आए हैं। इनमें से 22 ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि 30 मार्च को एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई थी। यह उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत थी। 25 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है।

संतकबीरनगर में 40 मरीज

दूसरे नंबर पर संतकबीनगर में कुल 40 मरीज आए, 32 ठीक हुए। आठ का इलाज चल रहा है। तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।