परतावाल ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष को मनबढ़ों ने मार पीट कर किया घायल

412

महराजगंज। पकड़ी दीक्षित के ग्राम प्रधान व प्रधानसंघ ब्लॉक अध्यक्ष गणेश कुमार पाण्डेय को पड़ोसी गाँव पारस खुर्द के कुछ मनचले युवकों ने मार कर लहूलुहान कर दिया है।ग्राम सभा के प्राईमरी विद्यालय मे बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गाँव के युवकों का हाल जानने पहुँचे प्रधान को बगल के ही गाँव के कुछ मनचले युवकों द्वारा मारने पर पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुँचे श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने हालात पर काबू पा लिया हैं।वही ग्राम प्रधान गणेश पाण्डेय को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज के लिए लाया गया है। मार-पीट में प्रधान को गंभीर चोट लगी है।सूत्रों के मुताबिक हमला करने वाले व्यक्तियों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया है। ख़बर लिखे जाने तक हमले का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि प्रधान पकड़ी दीक्षित और पारसा खुर्द के बॉर्डर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल जानने पहुँचे थे।हाल ही में जिले में बनाये गए निगरानी समितियों का सदस्य ग्राम प्रधान को भी बनाया गया है।

Advertisement