गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस से आज दूसरी मौत हुई है पहली मौत 1 मार्च को ही हुई थी। दूसरा मरीज कैंपियरगंज का था उसे कल ही गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
Advertisement
हालांकि कैंपियरगंज गोरखपुर का हिस्सा है लेकिन गोरखपुर के सीएमओ ने बताया कि ठाकुरगंज का मोहलीपुरवा गोरखपुर के हिस्सा है लेकिन वह स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा के अंतर्गत आता है। इसलिए कैम्पियरगंज के मरीज की एंट्री महाराजगंज से हुई है। अतः उसे गोरखपुर मरीज नहीं माना जाएगा नहीं माना जाएगा।
कैंपियरगंज निवासी करोना पाज़िटिव व्यक्ति की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत ।
महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिस कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुई है, वह ग्राम ठाकुर नगर, थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर का रहने वाला था। जो मुंबई में रहकर पेंट पॉलिश का कार्य कर रहा था।
मुंबई से घर आ रहा था। 9 मई को बस्ती में गिरकर बेहोश हो गया था, जिसे बस्ती सदर अस्पताल में दवा इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसके घर सूचना दी गई थी, जिस पर मृतक की पत्नी बस्ती अस्पताल पहुंचकर 10 मई को उसे डिस्चार्ज करा कर उसी दिन रात्रि में प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा अपने घर ग्राम ठाकुर नगर, थाना कैंपियरगंज, जिला गोरखपुर ले आई।
14 मई को तबीयत खराब होने पर सीएचसी बनकटी, फरेंदा, महाराजगंज लेकर आई । यहां से सदर अस्पताल महाराजगंज के लिए रेफर किया गया। महाराजगंज में कोरोना जांच के दौरान मृतक पॉजिटिव पाया गया। जिसको इलाज हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हुई ज्ञातव्य हो कि मृतक टीवी बीमारी से भी ग्रसित था।
आपको बता दें कि इसके अलावा देवरिया में आज पांच मरीज और कुशीनगर में भी एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।